Noida News : सड़क हादसे में श्रमिक की मौत

Oct 29, 2024 - 12:38
Noida News : सड़क हादसे में श्रमिक की मौत
Symbolic image

Noida News : थाना फेस-दो क्षेत्र के नया गांव के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Noida News : 

 थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अनिल कुमार उम्र 31 वर्ष फेस-दो क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में काम करते थे। वह बीती रात को पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी नया गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है