Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगे यूनिपोल से जा टकराई। इस घटना में कार में सवार तीन छात्रो की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उक्त घटना के चलते सड़क पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटाया है। बताया जाता है कि इस घटना में तीनों मृतकों में से दो सगे भाई हैं, तथा उनके पिता नोएडा प्राधिकरण में बिजली विभाग में जेई के रूप में तैनात हैं। तीनों अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में भाग लेकर ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे।
Noida News :
मृतकों में दो सगे भाई, उनके पिता नोएडा प्राधिकरण में है अवर अभियंता
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया कि आज सुबह 7:30 बजे थाना सेक्टर 126 पुलिस को सूचना मिली कि एक टियागो कार में सवार होकर जा रहे तीन युवकों की कार एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने यूनिक पोल से टकरा गई है। उन्होने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कार बुरी तरह से पीचक गई है।कार के अंदर तीनों छात्र दब गए थे। उन्होंने गैस कटर की सहायता से कार के दरवाजे को काटा गया तथा क्रेन की सहायता से उसके दरवाजे खोलकर तीनों को बाहर निकल गया। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो की पहचान ईशान 18 वर्ष तथा आर्यन 21 वर्ष पुत्र सुनील कश्यप निवासी पाम ओलंपिया सोसाइटी नोएडा एक्सटेंशन के रूप में हुई है। जबकि तीसरे की पहचान विनय के रूप में हुई है। वह सेक्टर 44 में रहता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होने बताया कि मृतक ईशान और आर्यन के पिता नोएडा प्राधिकरण में जेई के पद पर कार्यरत हैं। मृतकों में एक नोएडा के सेक्टर 125 से स्थित एशियन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई कर रहा था, जबकि दूसरा बेंगलुरु के एक नामी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। तीसरे के बारे में पुलिस पता लग रही है। पुलिस के अनुसार उनके किसी दोस्त का जन्मदिन था। ये लोग रात के समय जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने गए थे। सुबह को वहां से घर लौट रहे थे।