Noida News : यूके क्वीन्स विवि. बेलफास्ट के प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी का किया दौरा

May 2, 2024 - 10:47
Noida News : यूके क्वीन्स विवि. बेलफास्ट के प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी का किया दौरा
यूके क्वीन्स विवि. बेलफास्ट के प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी का किया दौरा

Noida News : सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता से प्रभावित होकर अकादमिक उत्कृष्टता में सहयोग बढ़ाने के लिए आज यूके के क्वीन्स विश्वविद्यालय बेलफास्ट के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल में क्वीन्स विश्वविद्यालय बेलफास्ट के स्कूल ऑफ नैचुरल एंव बिल्ट एनवांयरमेंट के प्रो. मोहम्मद सोनेबी, स्कूल ऑफ साइकोलॉजी के वरिष्ठ लेक्चरार डा. गैरी मैककेन और स्कूल ऑफ इलेक्ट्रानिक्स के डा अर्नब बिस्वास शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला और फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा. संजीव बंसल ने स्वागत किया।

Noida News :


एमिटी विवि. के दौरे के दौरानप्रो. मोहम्मद सोनेबी ने कहा कि एमिटी द्वारा संचालित किये जार रहे पाठयक्रम एवं शोध कार्यक्रमों ने हमें प्रभावित किया है। प्रो. सोनेबी ने कहा कि आपसी सहयोग से दोनों संस्थानों के छात्र लांभावित होंगे। अतिथियों का स्वागत करते हुए डा बलविंदर शुक्ला ने वैश्वीकरण और भौगोलिक सीमाओं से परे सार्थक संबंधों, सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर एमिटी के दृष्टिकोण को साझा किया। इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा. संजीव बंसल ने एमिटी विवि. का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया। एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) डीके बंद्योपाध्याय और ट्रांसलेशनल रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के डीन डॉ. बीके मूर्ति ने दोनों संगठनों के बीच सहयोग और आपसी सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की।