Noida News : युवती समेत दो लोगों ने की आत्महत्या, घर में मिला युवक का शव
Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया, जबकि एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली शिवानी पुत्री रोशन लाल उम्र 20 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -तीन क्षेत्र में रहने वाले शिवम (26 वर्ष) पुत्र भन्ना लाल निवासी गढी चौखंडी गांव ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले राजेश उम्र 41 वर्ष का शव उनके घर में मिला है। उन्होंने बताया की मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।