Noida News : जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट दो गिरफ्तार

Sep 19, 2024 - 08:50
Sep 19, 2024 - 08:50
Noida News : जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट दो गिरफ्तार
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल के गार्ड से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-126 पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अस्पताल के सुरक्षा सुरक्षा प्रभारी कृष्णपाल ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर ने वीडियो में पुलिस अधिकारियों को टैग किया ।

Noida News : 

थाना सेक्टर -126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले अक्षय और वैभव सहगल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सैक्टर 108 में रहते हैं, तथा आपस में चचेरे भाई हैं। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मंगलवार को दोनों ने एक मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज से मिलने और उसके साथ रुकने की अनुमति सिर्फ एक व्यक्ति को ही थी। मंगलवार रात आठ बजे वैभव व अक्षय बिना कार्ड के अस्पताल पहुंचे और मरीज के पास जाने की जिद करने लगे। लिफ्ट के पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने दोनों को रोका। दोनों आगबबूला हो गए और सिक्योरिटी गार्ड को पीटने लगे।