Noida News : तीन थाना प्रभारियों का तबादला, सर्वेश सिंह बने थाना नॉलेज पार्क प्रभारी

Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से तीन थाना प्रभारी की नई नियुक्ति की है।
Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे को हटाकर उन्हें डायल- 112 का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह निरीक्षक अजय कुमार सिंह को थाना ईकोटेक -3 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि डायल -112 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश चंद को थाना नॉलेज पार्क का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक विपिन कुमार को मुख्यालय से थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे बनाया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे को पुलिस लाइन से आईटी सेल सेंट्रल नोएडा मे तैनात किया गया है। मालूम हो कि विगत सप्ताह पुलिस आयुक्त ने थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार को हटा दिया था। यह बात चर्चाओं में थी। आज उन्हें पुनः थाना एक्सप्रेसवे का प्रभारी बनाया गया है।