Noida News : थाना फेस -3 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर मोबाइल फोन के टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने 13 सप्लाई कार्ड, 6 बड़े कार्ड, 64 छोटे कार्ड, मोबाइल फोन के टावर से सामान चोरी करने में प्रयुक्त होने वाली कार आदि बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) श्रीमती सुनीति ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 71 की लाल बत्ती के पास से सर्फराज उर्फ नेता पुत्र हाजी मकसूद निवासी जनपद मेरठ, मोरिष पुत्र असलम निवासी जनपद मेरठ तथा संदीप पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से एनसीआर में लगे विभिन्न मोबाइल फोन के टावरों से चोरी किए हुए 13 सप्लाई कार्ड, 6 बड़े कार्ड, 64 छोटे कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली मारुति ईकोवैन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एनसीआर में लगे मोबाइल फोन के टावरों से दर्जनों चोरी की वारदातें करनी स्वीकार की है।