Noida News : अनस एजाज गैंग ने किया कारोबारी के घर लूट, जल्द होगा खुलासा, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

बीते सोमवार तड़के सवा तीन बजे के करीब हथियारों से लैस तीन बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र की बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में घुसे और कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूट लिए। वारदात के बाद बदमाशों ने कारोबारी की गाड़ी में तीनों को बैठाया और एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई। बदमाश कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गए। कारोबारी खुद कार चलाकर घर पहुंचा और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। कार कारोबारी ही चला रहा था। उसकी पत्नी और बेटी भी कार के आगे की सीट पर बैठी थी। तीनों पर बदमाशों ने हथियार तान रखा था।
वारदात के बाद पुलिस कारोबारी परिवार को गन प्वाइंट पर एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए। बदमाशों के कार की गति भागते समय सौ किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। एक्सप्रेसवे पर कारोबारी परिवार को उतारने के बाद बदमाश जंगल की तरफ गए और पैसे निकालकर बैग को जला दिया। कारोबारी के घर के बाहर लग्जरी कार देखकर बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाने की योजना बनाई। वारदात के पहले बदमाशों ने पूरा होमवर्क कर लिया था। घर का कौन सदस्य क्या करता है और कितने बजे आता है बदमाशों को इसकी पूरी जानकारी थी।
अभी तक की जांच में यह भी सामने आया है कि वारदात के बाद जब पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लग गईं और कुछ बदमाश रेल से मुंबई सहित कई गैर राज्य में भाग गए। पुलिस की टीमें लगातार दविश दे रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द घटना का खुलासा किया जा सकता है। इसमें कुछ महिलाओं पर भी बदमाशों की मदद करने का आरोप है।