Noida News : निजी अस्पताल के संचालक और स्टाफ ने जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ दुर्व्यवहार कर सरकारी कार्य में बाधा डाला

Noida News : थाना सेक्टर 113 में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक पीड़ित की शिकायत पर वह ग्राम सोरखा में स्थित एक अस्पताल की अपनी टीम के साथ जांच करने गए थे। अस्पताल के संचालक और उनके स्टाफ ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की, सरकारी कार्य में बाधा डाला तथा फर्जी तरीके से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 113 Noida News : थाना सेक्टर- 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन सोनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोरखा गांव में स्थित भारत मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ सलीम पुत्र मुनस्साम ने एक शिकायत की थी। आरोप था कि उन्होंने उपचार में लापरवाही बरती। इस मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा एक टीम कमेटी बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्य डॉक्टर चंदन सोनी, डॉक्टर आशा किरण चौधरी, डॉक्टर अल्ताफ आदि 15 अक्टूबर को भारत मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में जांच करने के लिए गए। उनके अनुसार अस्पताल के संचालक मनोज तंवर एवं चिकित्सा स्टाफ द्वारा समिति के साथ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, जांच समिति के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जान से मारने की धमकी दी गई तथा समिति पर 5 लाख रुपए मांगने का फर्जी आरोप लगाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।