Noida News : यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले होनहारों को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित
Noida News: संघ लोक सेवा आयोग में चयनित हुए नोएडा के तीन होनहारों को गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने सेक्टर 108 स्थित अपने कार्यालय में सम्मानित किया, तथा उनसे मुलाकात की।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यूपीएससी 2023 में चयनित अभ्यर्थियों वरदान खान,सैफाली अवाना और आयुष मणि चौधरी से बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस आयुक्त ने सेक्टर 108 स्थित अपने कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने तीन होहारो को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पुलिस आयुक्त ने अपने अनुभव से भी तीनों को रूबरू करवाया तथा कहा कि सरकारी नौकरी में कड़े संघर्ष और ईमानदारी से एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुर्सी पाने के बाद व्यक्ति को मानवता को ध्यान में रखते हुए मानव सेवा और कानून को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए।