Noida News : नैनीताल बैंक के आरटीजीएस सिस्टम को हैक कर 16 करोड़ की ठगी
Noida News : नोएडा के सेक्टर 62 में स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रांस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके साइबर अपराधियों ने 16 करोड़ एक लाख 83 हजार 261 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। 84 बार में पूरी रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया गया। घटना की जानकारी तब हुई जब बैंक में बैलेंस शीट का मिलान किया गया। इस मामले में बैंक के मैनेजर की तरफ से साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि बैंक के सर्वर को हैक कर पूरी जालसाजी की गई है।
Noida News :
साइबर क्राइम के सहायक पुलिस आयुक्त विवेक रंजन राय ने बताया कि नैनीताल बैंक सेक्टर 62 स्थित ब्रांच के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है की जून महीने में बैलेंस शीट का मिलान किया गया। 17 जून को आरबीआई सेटलमेंट आरटीजीएस खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस शीट में तीन करोड़ 60 लाख 94 हजार 20 रूपए का अंतर पाया गया। इसके बाद आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम एसएफएमएस सरवर के साथ सीबीएस (कोर बैंकिंग सिस्टम) में लेनदेन की जांच की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पाया गया कि सीबीएस और एसएफएमएस में कुछ खामियां हैं। इसके बाद आरटीजीएस संदेश देर से मिलने का मामला मानते हुए आरटीजीएस टीम ने अगले दिन तक इंतजार किया और 18 जून की जांच की गई। इसमें भी बैलेंस शीट मिलान नहीं खा रही थी, जबकि एसएफएमएस में निपटा रिपोर्ट भी बैंकों के सीबीएस के साथ मेल खा रही थी। इस दौरान जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियां पाई गई। उन्होंने बताया की शुरुआत में आरटीजीएस टीम को आंतरिक जांच में लग रहा था कि सिस्टम लाइन में कुछ समस्या है।
एसीपी ने बताया कि 20 जून को जब बैंक द्वारा जांच की गई तो पता चला कि जिस बैलेंस शीट में गड़बड़ी मिल रही है इसमें 85 फीसदी लेनदेन कैश में की गई है। इसके बाद आगे की जांच में पता चला कि कुल 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए की बैंक से धोखाधड़ी हुई है। यह रकम 84 बार में अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की जांच के लिए की स्पेशल टीम बनाई गई हैं। पुलिस टीम कई अन्य एजेंसियों की भी मदद ले रही है।