Noida News : पार्किंग के विवाद में मारपीट करने वाले सात गिरफ्तार

Noida News : पार्किंग के विवाद में थाना फेस-दो क्षेत्र के नया गांव में मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि 24 सितंबर को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बादशाह अहमद, राजा अहमद व उसके अन्य साथियों ने मोटरसाइकिल खड़ी करने के विवाद में उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज राजा अहमद पुत्र अब्दुल मन्नान, बादशाह अहमद पुत्र अब्दुल मन्नान, रेहान उर्फ मेहताब, बाबुल पुत्र नजमुद्दीन, अनस पुत्र इकबाल, इमरान पुत्र इकबाल, तथा रईस पुत्र इस्माइल को गिरफ्तार किया है।