Noida News : 200 से ज्यादा स्विमिंग पूल और जिम संचालकों ने लिया खेल विभाग  से एनओसी 

Oct 4, 2024 - 13:02
Noida News : 200 से ज्यादा स्विमिंग पूल और जिम संचालकों ने लिया खेल विभाग  से एनओसी 
Symbolic Image
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में बिना एनओसी संचालित हो रहे जिम व स्विमिंग पूल पर खेल विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। इसका परिणाम यह रहा की बहुत सारे जिम व स्विमिंग पूल संचालकों ने पहली बार एनओसी ली है। 
Noida News :
जनपद गौतम बुद्ध नगर के उप जिला क्रिडा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह अपनी टीम के साथ सोसाइटियों में गईं और बिना एनओसी संचालन कर रहे संचालकों पर जुर्माना लगाया। इसका नतीजा यह निकला कि करीब 200 से अधिक जिम और स्विमिंग संचालकों ने एनओसी ली, जिससे जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति में दो करोड़ रुपये का फंड जमा हुआ।