Noida News : पार्टियों में बिना लाइसेंस की परोसी शराब तो जाएंगे जेल

Nov 12, 2024 - 10:07
Noida News : पार्टियों में बिना लाइसेंस की परोसी शराब तो जाएंगे जेल
Symbolic Image
Noida News : गौतम बुद्ध नगर जनपद में शादी समारोह, रिसेप्शन, सगाई, हल्दी व निजी पार्टियों में मदिरा परोसने वाले लोगों ने आबकारी विभाग से बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा नव वर्ष के अवसर पर पार्टी करने वाले लोगों को भी शराब पिलाने के लिए लाइसेंस लेना होगा।
Noida News :
जिला आबकारी विभाग ने सोमवार को यहां के सभी बैंक्विट हॉल संचालको, बिना शराब के लाइसेंस के रेस्टोरेंट और होटल चलाने वाले लोगों, क्लब के संचालक, बारात घर के संचालको, फार्म हाउस के संचालको, सोसाइटी के एओए और सेक्टर के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी को नोटिस जारी कर दिया है।
 जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय शादियों का सीजन शुरू हो गया है। लोग शादियों में शराब परोसते  हैं। कुछ लोग को यह पता नहीं है कि आबकारी विभाग से बिना लाइसेंस लिए  शराब पिलाना  गैरकानूनी है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि अगर वे अपनी पार्टी में शराब परोसते हैं, तो उसके लिए जिला आबकारी विभाग से एक दिन का शराब पिलाने का लाइसेंस प्राप्त कर ले। 1 दिन  के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की फीस 11 हजार रुपए है। लाइसेंस के तहत रात 12  बजे तक शराब परोसी जा सकती है। 12 बजे के बाद शराब परोसने के लिए विशेष अनुमति लेनी होगी। रात एक बजे के बाद पार्टी के आयोजक को शराब पिलाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के शराब परोसने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग की सात टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि ये टीमें लगातार नजर रखे हुए हैं। अगर कहीं भी कोई बिना लाइसेंस के शराब परोसते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 उन्होंने बताया कि यहां के सभी आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन, बैंक्विट हॉल, फार्म हाउस , रेस्टोरेंट, क्लब, होटल के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। किसी भी तरह की पार्टी में शराब परोसने सा पहले विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि  लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आयोजक अन्य किसी प्रांत की शराब पार्टी में पिलाते  है तो उन लोगों के खिलाफ सख्त कानून नहीं करवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर आबकारी विभाग दूसरे प्रांतो से तस्करी करके लाई जाने वाली शराब के खिलाफ भी लगातार अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में बिना लाइसेंस के पार्टी करने वाले कई लोगों के खिलाफ आबकारी विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है।