Noida News : विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दर्जन भर लोगों से लाखों की ठगी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Oct 27, 2025 - 12:00
Noida News : विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दर्जन भर लोगों से लाखों की ठगी, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Symbolic Image

Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने दो लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है की नौकरी के लिए विदेश भेजने का नाम पर उन्होंने उनसे तथा कुछ अन्य लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Police Station Sector 20 Noida News : थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि उमेश कुमार शाह पुत्र छबीला शाह ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें विदेश में नौकरी करने जाना था। वह आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन है। पीड़ित के अनुसार उसने अपने मामा रामबाबू से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि आप धनंजय मांझी जो फरीदाबाद में रहता है, उससे बात कर लो। मैं भी उससे विदेश जाने के लिए बात की है। पीड़ित के अनुसार वह धनंजय माझी के फरीदाबाद स्थित ऑफिस गया। धनंजय माझी ने उससे कहा कि रूस में नौकरी लगवाने के लिए 80 हजार रुपए लगेगा। पीड़ित ने तीन बार में उससे विभिन्न बैंक अकाउंट में से 80 हजार रुपए दे दिया। पीड़ित के अनुसार जब धनंजय माझी ने उसे विदेश नहीं भेजा तो, उसने उससे बात की। उसने कहा कि सेक्टर 18 में मेरा एक अन्य ऑफिस है। वहां पर जो वहां पर रीना ठाकुर मिलेगी पीड़ित वहां पर गया तो रीना ठाकुरों से कहा कि 5 हजार रुपए पासपोर्ट के लिए दे दो। पीड़ित ने उससे 2 सितंबर वर्ष 2025 को 5 हजार रुपए दे दिया। पीड़ित के अनुसार वह अपने मामा के साथ धनंजय के पास पहुंचा, तो उसने उसका पासपोर्ट वापस कर दिया और कहा कि आपके काम के लिए एक व्यक्ति को 2 लाख रुपए दिया हूं। जल्दी आपको विदेश भेज दूंगा। पीड़ित के अनुसार जब वह 13 सितंबर को सेक्टर 18 स्थित ऑफिस गया तो ऑफिस बंद मिला। पीड़ित के अनुसार  उसके मामा तथा दर्जन भर अन्य लोगों से आरोपी धनंजय माझी और रीना ठाकुर ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।