Noida News : गौतमबुद्व नगर में नशा मुक्त स्कूल-कॉलेजों को सम्मानित करेगा जिला प्रशासन, युवाओं को करेंगे जागरूक

Feb 28, 2025 - 19:47
Noida News : गौतमबुद्व नगर में नशा मुक्त स्कूल-कॉलेजों को सम्मानित करेगा जिला प्रशासन, युवाओं को करेंगे जागरूक

Noida News : जनपद गौतमबुद्व नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में सबसे बडी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना है। इसके लिए जनपद में नशा मुक्ति अभियान संचालित करते हुए युवाओं को जागरूक किया जाए। नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालयों, आरडब्ल्यूए सोसायटी, स्वंयसेवी संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग लेते हुए इस संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। 


डीएम मनीष कुमार वर्मा ने उक्त बातें आज नार्को कोर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार द्वारा नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने की वर्तमान तक की गयी कार्यवाही से डीएम को अवगत कराया गया। उक्त जानकारी मिलने पर डीएम ने जनपद में नशीले पदार्थों के श्रोतों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। 


डीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में संचालित छात्रावास एवं पीजी का औचक रूप से निरीक्षण करें कि वहां पर कोई भी नशे की गतिविधियां संचालित न हो। साथ ही वहां रहने वाले छात्रों को भी नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जब भी जनपद के स्कूलों एवं कॉलेजों से शपथ पत्र ले कि उनका कैंपस पूरी तरह नशा मुक्त है और ऐसा शपथ पत्र देने वाले स्कूल-कॉलेजों को सम्मानित किया जाए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डा. श्वेता खुराना सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।