Noida News : नोएडा के दो सेक्टरों-20 एवं 117 में चलाया सफाईगिरी, सेक्टर-19 में नो थू-थू अभियान

Aug 31, 2024 - 20:11
Noida News : नोएडा के दो सेक्टरों-20 एवं 117 में चलाया सफाईगिरी, सेक्टर-19 में नो थू-थू अभियान

Noida News : साफ-सफाई में नोएडा को देश भर में अव्वल स्थान दिलाने के मकसद से शनिवार को शहर में कई जगहों पर विशेष सफाईगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ही समाजसेवी संगठन, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी तथा आम जनता ने अपनी सहभागिता निभाई।

नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारी सफाईगिरी तथा नो थू-थू अभियान के तहत स्वच्छ नोएडा, स्वस्थ्य नोएडा के नारे को सार्थक करते हुए आज को सेक्टर-20 एवं 117 में सफाईगिरी कार्यक्रम तथा सेक्टर-19 में नो थू-थू अभियान का आयोजन किया गया। सेक्टर-20 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गयी, प्लोगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसको तत्काल प्रभाव से ठीक कराये जाने का अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है। सेक्टर-20 में सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण से एसपी सिंह महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य), राजेश सिंह उप महाप्रबन्धक (विद्युत एवं यांत्रिकी), गौरव बंसल परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य प्रथम), पीसी सैन वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-द्वितीय), रतिराम प्रबन्धक (वर्क सर्किल-2), अरूण कुमार सहायक परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य प्रथम) एवं फोनरवा के महासचिव केके जैन, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रामपाल भाटी एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहें।  


सेक्टर-117 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान भी प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गयी प्लोगिंग की गई तथा स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। सेक्टर-117 सफाईगिरी कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण से आरके शर्मा परियोजना अभियन्ता (जन स्वा-द्वितीय), केवी सिंह वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल-6), आदित्य चौहान प्रबन्धक (वर्क सर्किल-6), पवन कुमार प्रबनधक (जल खण्ड-द्वितीय), गजेन्द्र सिंह उद्यान निरीक्षक (उद्यान खण्ड-द्वितीय), राजीव यादव अवर अभियन्ता (विद्युत यांत्रिकी खण्ड-तृतीय), विकास शर्मा अवर अभियन्ता (जन स्वा-द्वितीय) एवं फोनरवा से अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, पवन यादव कोशेन्द्र यादव, सोमेन्द्र यादव एवं अन्य आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

सफाईगिरी कार्यक्रम के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए नोएडा
प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-19 मजिस्ट्रेट कार्यालय में नो थू-थू अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान खाकर थूकने से रोका और लोगों से नोएडा शहर को गंदा न करने का आग्रह किया, यदि कोई सार्वजनिक स्थानों पर थूकता हुआ पाया जाता है तो 100 रूपयेका जुर्माना भी लगाया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर के लोगों में गुटखा एवं पान मसाला थूकने से रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जगह-जगह पर थूके हुए गुटखे के लाल निशानों का साफ किया गया एवं दीवारों, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स को सर्फ एवं पानी के माध्यम से धोकर साफ किया गया। अलग-अलग स्थान पर पड़े कूड़े को एकत्रित करके वैज्ञानिक रूप से निस्तारण के लिए प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजा गया। परियोजना अभियतां गौरव बंसल ने बताया गया कि सफाई कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर चलाया जा रहा है। जनता से अपील की गयी कि सभी स्वयं अपने आसपास का एरिया, अपना मार्केट, अपना सेक्टर साफ रखेंगे, अपने कचरे का सेग्रीगेशन करेंगे, अवैध अतिक्रमण नहीं करेंगे, कचरा आदि नालियों में डालकर नाली को जाम नहीं करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरसी गुप्ता एवं महासचिव लक्ष्मी नारायण सहित अन्य उपस्थित रहें।