Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की

Oct 25, 2025 - 13:02
Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की  समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां हो रहे निर्माण कार्यों का समीक्षा किया। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अधूरे काम पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद चर्चा है कि नवंबर माह के अंतिम दोनों या दिसंबर में जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। बैठक के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) से जुड़े अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, जनपद गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर वृजेश सिंह सहित भारी संख्या में अधिकारी, नेता आदि मौजूद रहे।

CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री के आगमन के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के द्वारा करीब 12 बजे जेवर एयरपोर्ट पहुंचे, उन्होंने यहां पर अधिकारियों के साथ बैठक की, उसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कल गाजियाबाद में भारत के राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा एक अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम के अवसर पर भी मुख्यमंत्री केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मौजूद रहेंगे।