Noida News : बेटे का एक्सीडेंट होने की झूठी सूचना देकर टप्पेबाज ने महिला को जाल में फंसाया लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी लेकर हुआ रफूचक्कर
Noida News : घर में अकेली एक बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर टप्पेबाज ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Thana Phase 1 Noida News : थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि विपिन शर्मा पुत्र किशोरी लाल शर्मा निवासी ई- 252 सेक्टर 15 ने सोमवार दोपहर को पुलिस को सूचना दी कि उनकी बुजुर्ग मां घर में अकेली थी, तभी 12 बजे के करीब एक अज्ञात युवक आया और उसने कहा कि विपिन शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है। उसने विपिन की मां से कहा कि आपके बेटे के उपचार के लिए पैसों की जरूरत है। महिला इस बात से घबरा गई तथा उन्होंने घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी उसे दे दी। महिला को बाद में पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने अपने बेटे को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि विपिन शर्मा की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

