Noida News : संपत्ति विवाद में भाई-भाभी दे रहे हैं जान से मारने की धमकी

Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की संपत्ति विवाद के चलते उसके भाई-भाभी आदि उसके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश चंद्र पुत्र वीरेंद्र सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह खजूर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पैतृक संपत्ति जनपद इटावा में है। जमीन को लेकर उनके भाई जगदीश के साथ उनका विवाद चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उनके भाई जगदीश, उनकी उनकी पत्नी विमला देवी और उनका बेटा चंद्रदीप आए दिन उन्हें फोन करके भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। धमकी देते हैं, और कहते हैं कि घर में घुसकर उनकी हत्या कर देंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।