Noida News : अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान के बॉडी बिल्डर पति से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी सोने की चेन

Dec 5, 2024 - 10:01
Dec 5, 2024 - 13:57
Noida News : अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान के बॉडी बिल्डर पति से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी सोने की चेन
Symbolic Image
Noida News : अर्जुन अवार्ड विजेता और अंतरराष्ट्रीय रेसलर दिव्या काकरान के पति से सेक्टर-27 स्थित घर के बाहर से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। घटना 26 नवंबर की शाम की है। दिव्या के पति सचिन प्रताप सिंह खुद राष्ट्रीय स्तर के बॉडी बिल्डर हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने पर दिव्या ने दो वीडियो वायरल कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Noida News :

दिव्या काकरान ने अपने सोशल मीडिया वीडियो में पूरी घटना बयां की है। उन्होंने नोएडा पुलिस पर तीखी टिप्पणी की है। उनका कहना है कि वह पति सचिन प्रताप सिंह के साथ सेक्टर-27 में रहती हैं। 26 नवंबर की शाम 7.30 बजे पति घर के पास गोलगप्पे खा रहे थे। उसी समय पल्सर बाइक सवार दो बदमाश आए और सचिन से तीन तोले की सोने की चेन छीनकर ले गए।
दिव्या ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखाया, फिर भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने वीडियो में सीधे-सीधे योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नोएडा जैसे प्रीमियम लोकेशन में, जहां बड़े नेता और अधिकारी रहते हैं, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लोग सुरक्षित नहीं हैं। 
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की छवि धूमिल होगी। योगी आदित्यनाथ जिस शहर में फिल्म सिटी लाना चाहते हैं, वहां कोई सुरक्षा ही नहीं है तो क्या फायदा है। उन्होंने कहा कि जब वह खुद सुरक्षित नहीं हैं तो शहर के अन्य इलाकों में रहने वाले लोग कैसे सुरक्षित होंगे।
उन्होंने कहा कि थाना सेक्टर-20 में एक सप्ताह पहले शिकायत दी थी, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने एक बयान जारी करके कहा है कि मुकदमा दर्ज है। घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीमें लगी हुई हैं। जल्द घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं दिव्या ने अपनी दूसरी वीडियो में कहा कि क्षेत्र में रोजाना मोबाइल फोन, चेन छीनने समेत कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। जब वह थाने पहुंचीं तो कई पीड़ित उन्हें ऐसे मिले, जिनके मोबाइल फोन बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधी बेखौफ हैं। दिव्या काकरान वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण में तहसीलदार के पद पर नियुक्त हैं।