Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के ओमिक्रान -3यमें आज सुबह को एक महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने चेन लूट का लिया। महिला और आसपास मौजूद लोगों के विरोध के बाद बदमाश लूटी हुई आधी चैन और स्कूटी छोड़कर मौके से भाग गए हैं।
Noida News :
विरोध करने पर आधी टूटी हुई चेन और स्कूटी छोड़कर भागे
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को मूल रूप से केरल की रहने वाली महिला बिंगसेन्ट सड़क पर जा रही थी, तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन लिया। महिला ने अपनी चेन हाथ मे पकड़ ली, तथा शोर मचा दिया। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो बदमाश वहां से अपनी स्कूटी और लूटी हुई चैन जमीन पर फेंक कर भाग गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।