Noida News : साहब के साथ एस्कॉर्ट में चलने का नशा हेड कांस्टेबल पर चढा, थाना प्रभारी से कर दी बदसलूकी, जांच शुरू

Jan 20, 2025 - 17:28
Noida News : साहब के साथ एस्कॉर्ट में चलने का नशा हेड कांस्टेबल पर चढा, थाना प्रभारी से कर दी बदसलूकी, जांच शुरू
Noida News : नोएडा पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल द्वारा अनुशासनहीनता करने का मामला संज्ञान में आया है। यह हेड कांस्टेबल यहां तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ उनके सहायक के रूप में कार्य कर रहा है। इसने दो-दो थाना प्रभारी के सामने शराब के नशे में जमकर बदसलूकी की।
हेड कांस्टेबल की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दो थाना प्रभारियों की मौजूदगी में हेड कांस्टेबल द्वारा शराब के नशे में डेग बजाकर अव्यवस्था फैलाने का मामला सामने आया है। जिस हेड कांस्टेबल पर आरोप लगा वह पूर्व में फेस- वन थाने में तैनात रहा है। 
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फेस- वन थाना प्रभारी एक पुलिसकर्मी को नशे में होने की बात कर रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ने दो थाना प्रभारियों के वाहन के बीच में अपनी गाड़ी लगाई और तेज आवाज में संगीत बजाया। थाना प्रभारी हेड कांस्टेबल के शराब के नशे में धुत होने और मेडिकल कराने की भी बात लगातार कर रहे हैं।
 वीडियो में दिख रहे एक अन्य थाने के प्रभारी भी पुलिसकर्मी को अनुशासन सीखने की बात कह रहे हैं पर पुलिसकर्मी उनकी बातों को दरकिनार कर बहसबाजी करता नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का नाम उपेंद्र यादव बताया जा रहा है। वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि उसकी नौकरी भी चली जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
मामले को लेकर डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि वीडियो में प्रथम दृष्टया दिख रहा है कि हेड कांस्टेबल द्वारा अनुशासन का पालन नहीं किया गया है। पूरे मामले की जांच एसीपी द्वितीय शैव्या गोयल को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हेड कांस्टेबल ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी भड़ास एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर निकाली है। इसमें उसने थाना प्रभारी पर ही बदसलूकी का आरोप लगाया है।