Noida News : कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना व राजकुमार की 120 करोड़ की चल-अचल संपत्ति हुई कुर्क

Noida News : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत दिए गए आदेश के बाद आज से गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना व राजकुमार की संपत्ति को कुर्क करना शुरू कर दिया है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह भारी दलबल के साथ थाना बिसरख क्षेत्र स्थित उसकी कंपनी पर आज दोपहर को पहुंचे। वहां पर उन्होंने रवि काना की करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया।
Noida News : मालूम हो कि शुक्रवार को पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के न्यायालय ने रवि काना की 120 करोड़, 55 लाख 80 हजार 743 रूपए की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तहत आज गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर तथा गैंग सदस्य राजकुमार पुत्र बलराज निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित कई संपत्तियों को कुर्क किया गया है। पुलिस की कार्रवाई से रवि काना और उसके सहयोगियों में हड़कंप मचा है। इस दौरान पुलिस ने उसके वाहन, संपत्ति, फैक्ट्री तथा बैंक खातों में जमा रकम को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Noida News : कार्रवाई के तहत आज कुर्क की गयी चल-अचल संपत्ति में- कम्पनी मैसर्स प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज चल संपत्ति व्यवसायिक व निजी वाहन 7 जिनकी कुल अनुमानित कीमत -1 करोड़ 84 हजार, एवं न्यू कृष्णा स्टील लोहा मंडी गाजियाबाद के नाम से 4 व्यवसायिक वाहन जिनकी कुल अनुमानित कीमत 89,00000 रुपये, कम्पनी प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्रा0 लि0 के नाम से विभिन्न बैंक खातों में जमा राशि 2,72,88,472 रुपए, न्यू कृष्णा स्टील लोहा मंडी गाजियाबाद के नाम पर एक बैंक में जमा धनराशि 1,70,000 रुपए के अलावा कई भूखण्ड व प्लाटों को पुलिस ने आज कुर्क किया है।