Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को पढ़ाया आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ

Mar 18, 2024 - 15:01
Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को पढ़ाया आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ
आदर्श चुनाव आचार संहिता की जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा

 Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने, चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के खर्चों का व्यय रजिस्टर में दर्ज कराने तथा प्रचार सामग्री छपने सहित अन्य मामलों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों के साथ बैठक हुई
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिसमें राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारों का चुनावी व्यय तथा चुनाव संबंधी शिकायतों के तुरंत निस्तारण के लिए बनाई गई ऑनलाइन व्यवस्था तथा प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों को प्रचार सामग्री छापने से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की जानकारी दी गई।

 
 Noida News :  बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि कोई दल या अभ्यर्थी ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जिससे समाज में तनाव पैदा हो। मस्जिदों, चर्च, मंदिरों और पूजा के अन्य स्थलों को निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जाएगा। सभी दल और अभ्यर्थी ऐसी सभी गतिविधियों से ईमानदारी से परहेज करेंगे जो निर्वाचन विधि के अधीन भ्रष्ट आचरण एवं अपराध है। कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी अपने अनुयायियों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने आदि की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभाएं, जुलूस, मतदान दिवस की गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रुपए की राशि खर्च कर सकेगा। वहीं प्रचार सामग्री पर प्रकाशक, मुद्रक का नाम अंकित करना जरूरी है एवं प्रचार के दौरान प्रचार सामग्री के मुख पृष्ठ पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम, मोबाइल नंबर एवं क्वांटिटी अंकित करना जरूरी होगा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को निर्धारित समय के अनुसार तीन बार अपराध की जानकारी प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देनी होगी। चुनाव के दौरान मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। बैठक के दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरी मीणा, डीसीपी राम बदन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी सदर वेद प्रकाश पांडेय, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र सहित अन्य उपस्थित रहे।


                               गौतमबुद्ध नगर में 1028 हिस्ट्रीशीटरों पर नजर, 13 हजार असलहा होंगे जमा


 Noida News : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। गौतमबुद्ध नगर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरी मीणा ने बताया कि जिले में 1028 हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित किया गया है। जिन पर पुलिस की पैनी नजर होगी। इनमें से कुछ जेल में बंद है और जो बाहर है, उन पर निगाहें बनी रहेगी। उन्होने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में करीब 13 हजार असलहा धारक हैं। जिसके हथियार पुलिस के कब्जे में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक रहेंगे। असलहा धारक इन बंदूकों को दुकानों या थानों में जमा करवाएंगे। इसके लेकर आदेश आ गया है। इसके लिए थाने स्तर से प्रक्रिया पूरी होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आईपीएस राम बदन सिंह को नोडल अफसर बनाया है। उनके कंधों पर अहम जिम्मेदारी रहेगी। शिवहरी मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में चुनाव के लिए 5,000 लोकल पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

                      गौतमबुद्व नगर लोकसभा चुनाव में 26.20 लाख लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग


 Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। आज एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इस बाबत जानकारी दी।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन विधानसभा है। इसके अलावा बुलंदशहर की दो विधानसभा सिकंदराबाद और खुर्जा भी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में लगती है। पांचों विधानसभा की मॉनेटरी गौतमबुद्ध नगर से ही होगी। गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी और जेवर मुख्य हैं। मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार नोएडा, दादरी और जेवर में 641 मतदान केंद्र है। उन्होंने ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में इस बार 26.20 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 28 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद 4 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है। आगामी 5 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी और 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून 2024 को मतगणना होगी। इसको लेकर जनपद स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं की संख्या 22.41 लाख थी। इस बार 3.78 लाख मतदाता बढ़े हैं। इसके अलावा पिछले 10 सालों की बात की जाए तो 6.82 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। डीएम ने बताया कि जनवरी माह तक गौतमबुद्ध नगर में कुल मतदाताओं की संख्या 26,20,020 हैं। जिनमें से 14,21,617 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 11,98,268  है। इसके अलावा 141 ट्रांसजेंडर वोटर्स हैं। ये डाटा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद का है। उन्होंने बताया कि नोएडा, दादरी और जेवर के तीन विधान सभा में कुल पुरुष वोटर्स की संख्या 10,08,345 है। इसके अलावा महिला मतदाताओं की संख्या 8,22,519 है। वहीं तीनों विधानसभा में ट्रांसजेंडर्स की संख्या 102 है।