Noida News : सांसद ने वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन कर गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी पाठ का किया सुमिरन

Dec 27, 2024 - 13:22
Noida News : सांसद ने वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन कर गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी पाठ का किया सुमिरन
  Noida News : नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा आज ‘वीर बाल दिवस’ का आयोजन किया गया और ग्रंथियां द्वारा गुरबाणी का पाठ किया गया। जिसमें सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर नोएडा के सेक्टर-12 स्थित गुरुद्वारा साहिब में उपस्थित होकर शीश झुकाया एवं वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन किया।

 ग्रंथियों द्वारा पावन गुरुवाणी का सुमिरन किया गया। सांसद के साथ सभी ने वहां बैठकर गुरबाणी सुनने के बाद लंगर प्रसाद का वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने अपनी जान की आहुति दी थी, लेकिन उन्होंने किसी भी दबाव के आगे आत्मसमर्पण नहीं किया।
 
इस दौरान नोएडा पंजाबी एकता समिति अध्यक्ष वीरेन्द्र मेहता, महासचिव नरेन्द्र चौपड़ा, विनीत मेहता, गिरिजा सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, भूपेन्द्र सिंह, गौरव चारचा, नवीन सोनी, अनिल खन्ना, अतुल सहगल, अतुल मल्होत्रा, जसविन्द्र, राकेश खन्ना, अश्विनी सदाना, डिंपल आनंद, पुनीत शुक्ला, सत्य नारायण महावर, गणेश जाटव, अशोक मिश्रा, प्रदीप शर्मा, शीतल शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।