Greater Noida News : कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार

Greater Noida News : थाना दनकौर पुलिस ने विभिन्न विश्वविद्यालयों व कालेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओ को मादक पदार्थ तथा विदेशी सिगरेट बेचने वाले गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए कीमत के सिगरेट, गांजा, 20 हजार 120 रूपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त दो कार बरामद किया है।
Police Station Dankaur Greater Noida News : अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग यूनिवर्सिटी और कॉलेज के पास नशीला पदार्थ बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर थाना दनकौर की टीम कार्य कर रही थी। उन्होंने बताया कि रविवार को थाना दनकौर पुलिस ने यासीन पुत्र अफलातून निवासी जनपद बागपत उम्र 50 वर्ष, शाहरुख पुत्र अनवर निवासी भजन पुरा दिल्ली उम्र 31 वर्ष, इमरान पुत्र तराबू निवासी गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कोरिया में बनी हुई 7,950 सिगरेट की डिब्बी, 3 किलो 10 ग्राम गांजा, 20 हजार 120 रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त दो लग्जरी कारें बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग असम राज्य से गांजा तस्करी करके लाते हैं तथा एनसीआर क्षेत्र में स्थित विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले लोगों को बेचते हैं।