Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में रहने वाले 14 वर्षीय छात्र 29 नवंबर की शाम के समय खेलते समय चौदहवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रांशु पुत्र प्रदोष वर्मा उम्र 14 वर्ष पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में रहते थे। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर की शाम को वह अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रहे थे। खेलते समय वह असंतुलित होकर ऊपर से नीचे गिर गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक एक स्कूल से पढ़ाई कर रहा था। इस घटना के बाद सोसाइटी में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
ठंड लगने से एक व्यक्ति की मौत
थाना कासना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र में एक 48 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की मौत ठंड लगने के चलते हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय युवक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि लकी पुत्र नारायण मूल निवासी जनपद अमरोहा उम्र 20 वर्ष 3 दिन पूर्व थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर के पास हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचारों के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।