Greater Noida News : वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल के बड़े भाई का छत की दूसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत

Jun 26, 2024 - 12:48
Greater Noida News : वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चंदेल के बड़े भाई का छत की दूसरी मंजिल से गिरने से हुई मौत
Symbolic image

Greater Noida News : थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अपने घर के छत की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दैनिक जागरण अखबार में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार के बड़े भाई थे।

Greater Noida News: 

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रीपाल उम्र 60 वर्ष गांव हबीबपुर के मूल निवासी थे। वह आज सुबह को अपने घर की छत की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दैनिक जागरण अखबार ग्रेटर नोएडा के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चंदेल के बड़े भाई थे। इस घटना के चलते पत्रकार जगत में शोक की लहर है। उनकी मौत की सूचना से नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा शहर में शोक की लहर व्याप्त है। यहां के राजनीतिक, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी, अधिकारी, पत्रकार सहित हर वर्ग के लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है। दुख की इस घड़ी में एक्स्पो न्यूज परिवार कंधे से कंधा मिलाकर शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है