Greater Noida News : एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर प्यार की सवारी पड़ी महंगी, पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा

Jun 16, 2025 - 13:58
Greater Noida News : एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर प्यार की सवारी पड़ी महंगी, पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना, सोशल मीडिया पर  तरह-तरह की चर्चा
एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर प्यार की सवारी पड़ी महंगी, पुलिस ने ठोका मोटा जुर्माना, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा

Greater Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक पर कपल को इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक का 53500 रुपये का चालान कर दिया। वहीं पुलिस उपायुक्त यातायात ने लोगों से अपील किया है कि वे सड़क पर स्टंट ना करें। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Yamuna Expressway : पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, एक कपल चलती रोमांटिक हालत में स्टंट करता हुआ नजर आया। युवक बाइक चला रहा है जबकि युवती पेट्रोल की टंकी की तरफ से युवक को पड़कर युवक से लिपटी हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बाइक पर बैठे कपल ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान को भी खतरे में डाला।

Noida Traffic Police : उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि बाइक चालक ने कई ट्रैफिक नियम तोड़े, जिसमें बिना हेलमेट ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से बाइक चलाना और यातायात सुरक्षा को खतरा पैदा करना शामिल था।

Traffic Rules Violations : पुलिस ने बाइक मालिक के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कुल 53,500 रुपये का चालान जारी किया। यह रकम कई उल्लंघनों के लिए तय की गई, जो इस जोड़े के लिए एक महंगा सबक बन गया।

इस जोड़े की करतूत की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी। वीडियो में युवक बाइक चलाते हुए और युवती उससे लिपटकर 'इश्क' लड़ाते नजर आए। नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई इस घटना ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा और ट्रैफिक पुलिस तक बात पहुंच गई।