Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने दर्ज करवाया मुकदमा

Sep 19, 2024 - 08:58
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने दर्ज करवाया मुकदमा
Google image

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित औद्योगिक एरिया में अवैध रूप से मिट्टी खनन हो रहा है। इस बाबत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने थाना दादरी में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने बीती रात को थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 सितंबर वर्ष 24 को औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक- 11 में स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा देर- सवेर औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है। जिसकी वजह से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस खनन के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को वित्तीय हानि हो रही है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए गए औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से बालू और मीटिंग खनन करने वाले माफियाओं ने जगह-जगह गहरे गढ्ढै खोद दिया है। जिसकी वजह से उद्योग लगाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।