Noida News : बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों के बल पर लूटी दो कारें, नकदी व मोबाइल फोन

Jul 16, 2024 - 17:36
Noida News : बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों के बल पर लूटी दो कारें, नकदी व मोबाइल फोन
Symbolic image

Noida News : नोएडा शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश पुलिस को चुनौती देने में लगे हुए है। नोएडा के दो थाना क्षेत्र से हथियार बंद बदमाशों ने दो कारें लूट ली। कार लूट के अलावा बदमाशों ने मोबाइल फोन व नकदी लूट की भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-44 के पास से हथियारबांट चार बदमाशों ने नरेंद्र नामक कार चालक की कार लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह अपनी कार में बैठे थे तभी बाइक पर सवार होकर चार लोग आए। दो लोगों ने उन्हें उनकी कार में बंधक बना लिया, तथा उसे दिल्ली में ले जाकर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के जेपी विश टाउन के पास से अज्ञात बदमाशों ने जितेंद्र की स्विफ्ट डिजायर कार छीन लिया। डीसीपी ने बताया कि इसमें कर चालक की संलिप्तता जाहिर हो रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

 वहीं थाना फेस-दो क्षेत्र के ककराला गांव के पास से हथियारबन्द बदमाशों ने नसीम नामक युवक से 25 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

थाना बीटा-2 दो क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल सोसायटी के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सलमान नामक युवक से 4 हजार रुपए लूट लिये। पीड़ित के अनुसार उसने घटना की शिकायत पुलिस से की है।

थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-51 के पास से बाइक सवार बदमाशों ने सुनील कुमार बंसल नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन के माध्यम से उनके पेटीएम अकाउंट से करीब 6 हजार रुपए निकाल लिया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। वहीं थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने शिवानी नमक युवती का मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के ही जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति का मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशों ने छीन लिया है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से मधुर गर्ग का मोबाइल फोन अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-62 के पास से छीन लिया है