Greater Noida News : शिवलिंग पर जल चढ़ा रही महिला के गले से लूटी सोने की चेन

Jul 31, 2024 - 10:52
Greater Noida News : शिवलिंग पर जल चढ़ा रही महिला के गले से लूटी सोने की चेन
Google image

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन उसे समय लूट ली जब वह शिव मंदिर में जल चढ़ा रही थी। 

Greater Noida News : 

 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को आंचल शर्मा निवासी डेल्टा-2 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मां श्रीमती गीता शर्मा डेल्टा दो स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गई थी। जब वह शिवलिंग पर जल चढ़ा रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति वहां पर आया तथा उसने झपट्टा मारकर उनकी मां के गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता के अनुसार उन लोगों ने काफी शोर मचाया और लुटेरे का पीछा किया लेकिन बदमाश मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी वारदात करके जाता हुआ दिखाई दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।