Greater Noida News : प्रॉपर्टी डीलर समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : थाना बीटा-दो में यमुना विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उक्त लोग एक भूखंड को फर्जी दस्तावेज के आधार पर किसी और के नाम ट्रांसफर करवाना चाह रहे थे।
Greater Noida News :
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्रेम प्रकाश सिंह ने थाना बीटा-दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तेजपाल सिंह, विकास वर्मा तथा प्रॉपर्टी डीलर भंडारी ने धोखाधड़ी करके एक प्लाट के मूल आवंटी बालकिशन बंसल के प्लाट को फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे के नाम ट्रांसफर करवाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।