Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर के पास बृहस्पतिवार को एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। उसे उपचार के लिए जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार युवक की मौत सड़क हादसे के चलते हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कस्बा सूरजपुर में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे मिला। किसी राहगीर ने उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।