Greater Noida News : 6 भू-मिया गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध

Sep 17, 2024 - 10:18
Greater Noida News : 6 भू-मिया गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
Google image

Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने गैंग बनाकर लोगों को जमीन बेचने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले 6 लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Greater Noida News : 

 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर अमित शर्मा पुत्र तेजराम शर्मा (गैंग लीडर) निवासी ग्राम हैबतपुर उम्र 40 वर्ष,नितिन शर्मा पुत्र तेजराम शर्मा निवासी ग्राम हैबतपुर उम्र 44 वर्ष, विपिन शर्मा पुत्र गजेंद्र शर्मा निवासी हैबतपुर उम्र 36 वर्ष, देवेंद्र शर्मा पुत्र नानक चंद शर्मा निवासी ग्राम हैबतपुर उम्र 40 वर्ष, मुकेश शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी ग्राम हैबतपुर उम्र 53 वर्ष, योगेंद्र उर्फ राजन चौधरी पुत्र जयपाल सिंह निवासी गुलाब वाटिका लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें प्लाट/ जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी और कुटरचित दस्तावेज तैयार करके लाखों- करोड़ों की ठगी करते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पूर्व में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।