Ghaziabad News : पौने तीन करोड़ की पुरानी करेंसी मिलने के बाद पुलिस की छापेमारी जारी, सरगना गिरफ्त सा दूर

Oct 29, 2025 - 19:52
Ghaziabad News : पौने तीन करोड़ की पुरानी करेंसी मिलने के बाद पुलिस की छापेमारी जारी, सरगना गिरफ्त सा दूर
Symbolic Image

Ghaziabad News : जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुराने नोटों की करेंसी मिलने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के जाल कई प्रदेशों में भी फैले हो सकते हैं। गिरोह के सदस्य और सरगना की तलाश में पुलिस की कई टीमों को रवाना किया गया है।

 पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शालीमार गार्डन क्षेत्र में 28 अक्तूबर को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक मकान मे छापा मारकर लगभग पौने तीन करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किया है। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया । नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई।

इतनी संख्या में पुराने नोट कहां से आए और उनका क्या किया जाना था, पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्र बताते हैं कि नोट कई राज्यों से जमा किए गए हो सकते हैं। एक खास प्रक्रिया के तहत पुराने नोटों को बदलने का काम अभी भी जारी है। इसलिए माना जा रहा है कि नोटों को आरबीआई से बदलने के इरादे से इन नोटों को जमा किया गया था। गिरोह के सरगना और अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है। जल्द ही पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। डीसीपी ट्रांस ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। गिरोह के सरगना की तलाश में टीमों को रवाना किया गया है। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।