NOIDA NEWS: एनटीपीसी पर किसानों का धरना जारी, 26 को महापंचायत

नोएडा । शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ और समान मुआवाजे सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में 24 गांवों के किसानों का धरना आज भी जारी रहा। धरने की शुरूवात आज हवन कर की गई। नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने में किसानों के साथ भारी संख्या में महिलाएं, युवा सहित अन्य मौजूद है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि 24 गांवों के किसान शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ और समान मुआवाजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर है। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को धरना स्थल पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों की महापंचायत बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि महापंचायत के दौरान जो निर्णय किसानों द्वारा ली जायेगी। उस पर आंदोलन की अगली रणनीति तय की जायेगी।