Noida News : पन्द्रह प्रतिशत प्रति माह ब्याज देने का झांसा देकर 150 करोड़ों की ठगी

Jun 22, 2024 - 10:12
Noida News : पन्द्रह प्रतिशत प्रति माह ब्याज देने का झांसा देकर 150 करोड़ों की ठगी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 63 में एक रिटायर्ड अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक कंपनी के लोग शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट करके 15 प्रतिशत महीने ब्याज देने का लालच देकर भोले- भाले लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इन लोगों ने 150 करोड़ से ज्यादा की अब तक ठगी की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक रिटायर्ड अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में स्थित एक कंपनी के मालिक विनोद धामा, सुंदर भाटी, सोनू धामा, दिनेश पाल आदि लोगों को अपने एजेंटों के माध्यम से जाल में फंसा रहे हैं। ये लोग शेयर में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर लोगों को 15 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देने का लालच दे रहे हैं तथा उनकी रकम अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने 150 करोड़ से ज्यादा की अब तक ठगी की है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने कल्पवृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई है जिसकी आड़ में ये लोग ठगी का कारोबार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।