Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कार खरीदना चाहता था। ओएलएक्स ऐप के माध्यम से उसकी ऑनलाइन मुलाकात एक व्यक्ति से हुई। उसने अपनी वैगनआर कार 4 लाख 20 हजार रुपए में बेचने का सौदा उसके साथ तय किया। पीड़ित के अनुसार उसने आरोपी को 2 लाख 20 हजार रुपए ऑनलाइन दे दिया है, लेकिन वह कार नहीं दे रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि बीती रात को रामनिवास निवासी ए-53 एक्सयू- थर्ड ग्रेटर नोएडा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्हें एक सेकंड हैंड कार खरीदनी थी। उन्होंने ओएलएक्स ऐप के माध्यम से एक वैगनआर कार पसंद किया। कार स्वामी सोनू पुत्र भीम सिंह निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा से उसकी मोबाइल फोन पर बात हुई। बातचीत के दौरान उसने अपनी कार बेचने के लिए कहा। दोनों पक्षों के बीच 4 लाख 20 हजार रुपए में कार का सौदा तय हुआ। पीड़ित के अनुसार उसने सोनू को ऑनलाइन 2 लाख 20 हजार रुपए पेमेंट कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसने पीड़ित को अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड भी ऑनलाइन भेज दिया। पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी सोनू ने उसे किर नहीं दिया। जब उससे संपर्क किया तो उसने कहा कि उसके ताऊ का देहांत हो गया है। तीन-चार दिन में कार दे देगा। पीड़ित के अनुसार वह सोनू से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वह उसका फोन नहीं उठा रहा है, और उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।