Noida News : भाजपा के पूर्व विधायक के घर में चोरी करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Noida News : थाना सेक्टर 49 पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक के घर में चोरी करने वाले दो बदमाशों को बीती रात को मुठभेड़ के दौरान की गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है।
Police Station Sector 49 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वह रुकने की बजाए वहां से तेजी से मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर 50 के पास फिसलकर गिर गई। जिस पर बदमाशो द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान गौरव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मोरना के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। उसकी उम्र 26 वर्ष है। उन्होने बताया कि इसके दूसरे साथी को कांबिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा है। उसकी पहचान सौरव पुत्र पप्पू निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, 6,500 रूपए नगद, सेक्टर 51 में रहने वाले भाजपा विधायक के पूर्व विधायक के घर से चोरी की हुई पानी की टोटिया आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश लूटपाट और चोरी की वारदातें करते हैं। इन बदमाशों ने 28 जुलाई की रात को सेक्टर 51 में रहने वाले भाजपा के कानपुर से पूर्व विधायक के घर से नगदी, पानी की टोटिया, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चोरी किया था। इस मामले में नीरज कटियार ने थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज करवाया था। इनके खिलाफ पूर्व में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।

