NOida News : थाना सेक्टर 142 पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दो बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की स्कूटी, 3 देशी तमंचा आदि बरामद किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 पुलिस 9 फरवरी की देर रात को जैन पार्क के पास चैकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक स्कूटी पर सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब स्कूटी को रूकने का इशारा किया तो स्कूटी सवार लोग वहां से तेजी से स्कूटी चलाते हुए भागने लगे। पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अर्जुन सिंह उर्फ कन्हैया पुत्र श्याम पाल सिंह निवासी ग्राम इलाहाबास नोएडा तथा प्रियांशु उर्फ भटिंडा पुत्र रूप चंद सिंह मूल पता ग्राम दुजाना थाना बादलपुर के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी अभिषेक कुमार उर्फ मोटा भाई पुत्र विजयपाल यादव निवासी ग्राम इलाहाबास मौके से भाग गया था। उसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की एक स्कूटी, तीन अवैध तमंचे, कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्त अर्जुन सिंह, प्रियांशु उर्फ भटिंडा व अभिषेक शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा चोरी की घटनाएं कारित की जाती है।