Noida News : विभिन्न जगहों से तीन बाइक चोरी
Noida News : थाना फेस-2 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात को राज रंजन झा पुत्र मृत्युंजय झा ने थाना फेस-दो में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का कार्य करता है। पीड़ित के अनुसार वह पार्क के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके पार्क में आराम करने चला गया, इसी बीच अज्ञात चोरो ने उसकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में विकास शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 82 में रहने वाली अपनी बहन के घर पर आया था। वहां पर उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने वहां से उसकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 में दिलावर सिंह नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक मेडिकल क्लिनिक पर काम करता है। पीड़ित के अनुसार सेक्टर 53 स्थित क्लीनिक पर वह काम करने के लिए आया तथा अपनी मोटरसाइकिल क्लीनिक के बाहर खड़ी कर दी। वहां से अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।