Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित एक दुकान से अज्ञात बदमाशों ने इनवर्टर और बैटरियां चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Sector 63 Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में स्थित एक दुकान से अज्ञात बदमाशों ने इनवर्टर और बैटरियां चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रितेश प्रताप पुत्र इंद्रपाल ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बहलोलपुर गांव में बैटरी और इनवर्टर बेचने की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाश जो की एक कार में सवार होकर आए थे। उन्होंने उनकी दुकान पर सुबह 5 बजे के करीब धावा बोला, तथा उनकी दुकान से तीन इनवर्टर व 12 बैटरी चोरी कर लिया। पीड़ित ने कार नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।