Noida News : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गौतम बुद्ध नगर ने आयोजित किया रन फॉर यूनिटी | पुलिस आयुक्त, कवि, क्रिकेटर ,अभिनेता और फिल्मी हस्तियों ने लिया भाग, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
Noida News : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज नोएडा के सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम मे गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा "यूनिटी फॉर रन" के नाम से एक दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें देश के कई महान हस्तियों ने भाग लिया। जिसमें प्रसिद्ध कवि, क्रिकेटर, पुलिस के अधिकारी, सेना के जवान और गणमान्य लोग शामिल। इस दौड़ का उद्देश्य लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।
रन फॉर यूनिटी के भव्य आयोजन में पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर दौड़ लगाई, जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय समरसता का प्रतीक बना। कार्यक्रम के समापन पर, सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
Commissioner of Police Gautam Budh Nagar : इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमे जनता और पुलिस के जवानों ने भागीदारी की। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से राष्ट्र का एकीकरण के लिए और राष्ट्र की एकता को दृढ़तापूर्वक बनाए रखने के लिए हमारी नौजवान पीढ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
Kumar Vishwas : इस अवसर पर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती मनाई जा रही है। जिनकी तपस्या, सूझबूझ, राष्ट्र के प्रति समर्पण से इस समय हमारे पास भारत का वह नक्शा मौजूद हैं। जो देश के एकत्रीकरण के लिए काम आया था। उनके द्वारा तमाम रियासतों को एक साथ इकट्ठा करना और आज के भारत का स्वरूप देना, इसके लिए सरदार पटेल ने जो दिया उसे देश कभी भूल नहीं सकता।
इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मेधा रूपम, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्रा, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार , पुलिस उपायुक्त नोएडा य मुना प्रसाद, क्रिकेटर भुवनेश कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी पुलिस कर्मियों ने सुबह को रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर उसमें दौड़ लगाई तथा लोगों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
रन फॉर यूनिटी के दौरान यातायात का डायवर्जन रहा
सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर नोएडा स्टेडियम में आयोजित "रन फॉर यूनीटी"को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्जन किया। इसके अनुसार सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12/22/56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।सेक्टर-8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। मेट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर-12/22 चौक होकर एडोब/रिलायंस चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक तथा सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास के आरंभ से सेक्टर-12/22 चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। सेक्टर-20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक से एडोब चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी प्रतिबंधित रहा। सेक्टर-22/23/24 सेक्टर-24 थाना तिराहा से एडोब/रिलायंस चौक, सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।
पार्किंग व्यवस्था मे विशिष्ट/अतिविशिष्ट महानुभावों के वाहन पार्किंग गेट नंबर-4 से अंदर हुए। बस पार्किंग एडोब कंपनी के पास खाली ग्राउंड में हुई। सामान्य पार्किंग गेट नंबर-छह से अंदर हुई। डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों (चिकित्सीय/फायरसर्विस) को सकुशल पास कराया गया।

