Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित एक आईटी कंपनी में शनिवार दोपहर को एयर कंडीशनर के इंडोर यूनिट में हुए ब्लास्ट के चलते भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार दोपहर को दमकल पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 63 में स्थित एक आईटी कंपनी में लगे एयर कंडीशन के इंडोर यूनिट में आग लगने से कंपनी में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों को भेजा गया सीएफओ ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि जिस समय कंपनी में आग लगी थी, उसे समय कुछ लोग वहां पर काम कर रहे थे। उन्हें सकुशल बाहर निकला गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। आईटी कंपनी में लगी आग के चलते काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल रहा।