Noida News : पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला

Aug 13, 2024 - 08:27
Noida News : पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला
google image
Noida News : थाना सेक्टर -24 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके पास रखे 30 हजार रुपए चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि चांदनी कुमारी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता ब्रेड डिलीवरी करने के लिए सेक्टर 12 गए थे। शिमला पार्क के पास रामविलास उनके बेटे चित्रांशु पांडे, प्रियांशु पांडे, वेदु पांडे, उनकी पत्नी सोनम पांडे और उनका ड्राइवर सुखदेव और अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया, तथा गाड़ी से उतार कर देसी तमंचा लगाकर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसके पिता विमल कुमार को आरोपियों ने मरा हुआ समझकर  सड़क पर छोड़ दिया तथा उसके पास रखें 30 हजार रुपए चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।