Noida News : डीडी आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार सम्मानित
Noida News : समाजसेवी एवं डीडी आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा जनपद गौतमबुद्व नगर में समाज हित में किये जा विभिन्न कार्यों के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व फिल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने दी। संजीव कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किये जाने पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Noida News : जानकारी के अनुसार रेडिसन ब्लू ग्रेटर नोएडा में अपार्टमेंट टाइम्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फिल्मी जगत की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने डीडीआरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार को जिला गौतमबुद्व नगर के लिए किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर संजीव कुमार की धर्मपत्नी पलविंदर कौर भी पुरस्कार लेते वक्त उनके साथ मौजूद रही। डीडीआरडब्ल्यूए एनपी सिंह, महासचिव शेर सिंह भाटी सहित अन्य आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की टीम ने उन्हें बधाई दी है।