Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में 2 अगस्त की रात को कैब चालक रूपेश कुमार से 7 हजार रुपए लूटने के मामले में गौर सिटी- वन पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अमित मलिक को जांच के बाद दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। घटना वाली रात पीड़ित शिकायत लेकर चौकी पर पहुंचा तो अमित ने उसे थाना बिसरख जाने के लिए कह दिया था, जबकि भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद कोई भी पीड़ित कहीं पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इस मामले में प्रशिक्षु दरोगा अमित मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, तथा उसे पुलिस आयुक्त ने बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में प्रशिक्षु दरोगा अमित मिश्रा, आशीष और अभिनव के खिलाफ लूट और महिला से अभद्रता करने की धारा मे मुकदमा दर्ज है।
Noida News :
मालूम हो की मूल रूप से बागपत के रहने वाले कैब चालक रूपेश तोमर 2 अगस्त की रात को एक महिला यात्री को गौर सिटी छोड़ने आए थे। वहीं पर प्रशिक्षु दरोगा अमित मिश्रा ने दो साथियो के साथ मिलकर कैब चालक के साथ मारपीट की थी। तथा महिला से अभद्रता की थी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही अमित मलिक को बर्खास्त किया गया है।