Noida News : विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा, सरगना गिरफ्तार

Jul 9, 2025 - 13:23
Jul 9, 2025 - 13:24
Noida News : विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा, सरगना गिरफ्तार
विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा, सरगना गिरफ्तार
Noida News : विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा, सरगना गिरफ्तार
Noida News : विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर पर सीबीआई का छापा, सरगना गिरफ्तार

Noida News : तकनीकी सहायता देने के नाम पर यूनाइटेड किंगडम ( United Kingdom )  और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के नागरिकों को निशाना बनाकर व्यापक स्तर पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ( CBI ) ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। जिस समय टीम ने फेस- दो थानाक्षेत्र (police Station Thana Phase 2)  स्थित स्पेशल इकोनॉमिक जोन में रेड की ,कॉल सेंटर ( Call Centre ) का संचालन जारी था। जिसके परिणामस्वरूप छापे के दौरान चल रही लाइव घोटाले की कॉल का पता चला। विदेशी एजेंसियों के इनपुट पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई की। 

CBI Noida News : विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर के संचालक निशांत वालिया को टीम ने गिरफ्तार किया है  वह फर्स्ट इंडिया नामक कंपनी का पार्टनर है और नोएडा से पूरा ऑपरेशनल नेटवर्क चला रहा था। सीबीआई की जांच में सामने आया है कि यह साइबर सिंडिकेट फर्जी कॉल सेंटर, नकली वेबसाइट और हाई-टेक सॉफ्टवेयर के जरिए विदेशी नागरिकों की निजी और संवेदनशील जानकारी चुराता था।  इसके बाद उन्हें तकनीकी सहायता, बैंकिंग सपोर्ट या सिक्योरिटी अपडेट के नाम पर ठग लिया जाता था। ठगी के लिए कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी पहले विदेशी लोगों को फर्जी कॉल सेंटरों से कॉल करते थे। उन्हें बताया जाता था कि उनके सिस्टम में वायरस है या बैंकिंग खाता खतरे में है। फिर उन्हें नकली वेबसाइट या फिशिंग लिंक पर भेजकर लॉगिन या कार्ड डिटेल्स डलवाए जाते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर डिटेल भरता, उनकी पूरी जानकारी इस गिरोह के पास पहुंच जाती थी। कॉल सेंटर से टीम ने लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड ड्राइव और ठगी में इस्तेमाल होने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार देश के अन्य शहरों और कुछ विदेशी नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं। इसलिए अभी भी जांच जारी है और एजेंसी दूसरे सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। निशांत वालिया इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है, जो तकनीकी का इस्तेमाल करके अपने जाल में विदेशी लोगों को फंसाता था। उसका कॉल सेंटर पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से चलता था ताकि सामने वाले को एक बार को शक भी न हो। गिरोह तकनीकी सहायता देने के नाम पर विदेशी लोगों से उनके डिवाइस का रिमोट एक्सेस ले लेता था। इसके बाद या तो डाटा चोरी कर लेते थे या फर्जी पॉप-अप से डराकर मोटी रकम वसूलते थे। सीबीआई की टीम के मुताबिक, ऐसे मामलों में आम तौर पर एक व्यक्ति से सैकड़ों डॉलर की ठगी की जाती थी। टीम ने विदेशी नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। तकनीकी सहायता या बैंक कॉल के नाम पर आने वाली संदिग्ध कॉल और वेबसाइट्स से सावधान रहने की अपील की गई है।

विदेशी एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया।  संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ( FBI ) , राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (यूके) (UK)  और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर सिंडिकेट के संचालन और स्थानों का पता लगाया। टीम ने एक साथ तीन स्थानों पर छापेमारी की। इनमें से एक स्थान पर कॉल सेंटर संचालित होता मिला। फर्स्ट आइडिया कंपनी के मुख्य संचालक को गिरफ्तार करने के बाद विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। ऑपरेशन चक्र-वी के तहत सीबीआई की टीम ने पूरी कार्रवाई की। इससे पहले थाना सेक्टर 63,बिसरख और फेस वन थानाक्षेत्र में संचालित इसी प्रकार के कॉल सेंटर का पर्दाफाश नोएडा पुलिस पूर्व मे कर चुकी है।